चित्तौड़गढ़. जिले के पारसोली थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर की बाइक पर जाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 700 ग्राम अवैध अफीम व 82 हजार रुपए जब्त किए. पुलिस आरोपियों से अफीम के सम्बंध में पूछताछ में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के आदेश पर पारसोली थानाधिकारी संजय गुर्जर मय जाब्ता 16 मार्च को नाकाबंदी कर रहे थे. इसी दौरान कोटा की ओर से एक बिना नंबर की बाइक आती दिखाई दी. पुलिस को देख बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया, जिसे घेरा देकर पुलिस ने पकड़ा. इन्होंने नाम पता पूछने पर दीपक अहीर पुत्र रामेश्वर लाल अहीर निवासी सेमलिया, थाना शंभूपुरा और दूसरे ने अपना नाम अभिषेक पुत्र वीरेंद्र लौहार निवासी सेमलिया होना बताया.