राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पारसोली पुलिस ने 700 ग्राम अफीम व 82 हजार की नकदी के साथ 2 गिरफ्तार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर की बाइक पर जाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 700 ग्राम अवैध अफीम व 82 हजार रुपए जब्त किए. पुलिस आरोपियों से अफीम के सम्बंध में पूछताछ में जुटी हुई है.

opium smuggling in Chittorgarh, opium in Chittorgarh
पारसोली पुलिस ने 700 ग्राम अफीम व 82 हजार की नकदी के साथ 2 गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2021, 2:35 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के पारसोली थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर की बाइक पर जाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 700 ग्राम अवैध अफीम व 82 हजार रुपए जब्त किए. पुलिस आरोपियों से अफीम के सम्बंध में पूछताछ में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के आदेश पर पारसोली थानाधिकारी संजय गुर्जर मय जाब्ता 16 मार्च को नाकाबंदी कर रहे थे. इसी दौरान कोटा की ओर से एक बिना नंबर की बाइक आती दिखाई दी. पुलिस को देख बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया, जिसे घेरा देकर पुलिस ने पकड़ा. इन्होंने नाम पता पूछने पर दीपक अहीर पुत्र रामेश्वर लाल अहीर निवासी सेमलिया, थाना शंभूपुरा और दूसरे ने अपना नाम अभिषेक पुत्र वीरेंद्र लौहार निवासी सेमलिया होना बताया.

पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन में प्रदेश में तीसरे नंबर पर चित्तौड़गढ़, 88% हेल्थ वर्कर और 92% फ्रंटलाइन वर्कर का हुआ टीकाकरण

पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो इसकी टंकी पर लगे सीट कवर में एक कपड़े के लाल थैली थी. थैली में अंदर देखा तो उसमें एक पारदर्शी थैली थी, जिसमें 700 ग्राम अफीम रखी हुई थी व 82 हजार रुपए भी थे. पुलिस ने बाइक, अफीम व रुपए जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर दोनों ने अफीम कैलाशचन्द्र पुत्र नगजी राम निवासी धामन्चा थाना बेगूं से लेकर आना बताया. इस पर पुलिस ने कैलाशचंद्र को भी नामजद कर लिया. वहीं दीपक और अभिषेक के खिलाफ मामला दर्ज दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details