चित्तौड़गढ़.जिला अभिभावक संघ के तत्वावधान में शहर के कई अभिभावकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट चौराहे पर निजी स्कूलों की मनमर्जी, जबरन फीस वसूली और ऑनलाइन शिक्षा के तहत घर पर बच्चों को स्कूल ड्रेस पहना कर पढ़ाई कराने जैसे तुगलकी आदेशों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान चित्तौड़गढ़ सासंद सीपी जोशी ने भी अभिभावकों के साथ उपस्थित रहकर प्रदर्शन का समर्थन किया.
इस दौरान सांसद सीपी जोशी ने कहा कि अभिभावकों के इस विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन को इन निजी शिक्षण संस्थानों पर तुरंत लगाम कसते हुए इन्हे पाबंद करने की कार्रवाई करनी चाहिए. अभिभावक संघ के विजय सिंह राजावत ने बताया की अभिभावकों ने 7 दिन पूर्व जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर निजी शिक्षण संस्थानों सीबीएसई बोर्ड और राजस्थान बोर्ड से सम्बंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ना ही किसी भी स्कूल को पाबंद किया गया है.
पढ़ेंःप्रदेशभर में निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा, बोले- जब तक स्कूल नहीं.. तब तक फीस नहीं
स्कूल प्रबंधक लगातार अभिभावकों को कोरोना काल अप्रैल से जून और जुलाई से सितंबर की अग्रिम फीस जमा करने या चेक प्राप्त करने के लिए फोन करते है. इसके खिलाफ कुछ अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा बच्चों को घर पर ऑनलाइन एजुकेशन के दौरान स्कूल ड्रेस पहनकर शिक्षा ग्रहण करने का आदेश दिया गया है. यह सभी स्कूलों का ड्रेस बेचने वाले व्यापारियों के साथ साठगांठ और कमीशन का खेल है.