चित्तौड़गढ़. निकटवर्ती नाहरगढ़ इलाके में सोमवार रात पैंथर एक बच्चे को उठा ले गया. परिजनों ने पता लगते ही उन्होंने शोर किया, जिसके बाद (Panther tried to take away kid in Chittorgarh) पैंथर बच्चे को वहीं छोड़ कर भाग गया. बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. जिला चिकित्सालय में उसका उपचार चल रहा है. परिजनों के अनुसार पप्पू भील नाहरगढ़ के पास भेरू खेड़ा स्थित अपने खेत पर ही रहता है. सोमवार रात खाना खाने के बाद परिवार घर के बाहर ही सोया था. इस दौरान पैंथर पप्पू के 3 वर्षीय बेटे विशाल को उठा ले गया.
Chittorgarh: मां के साथ सोए बच्चे को उठा ले गया पैंथर, हल्ला मचाने पर छोड़कर भागा, हालत गंभीर - ETV bharat Rajasthan news
चित्तौड़गढ़ के नाहरगढ़ इलाके में सोमवार रात पैंथर एक बच्चे को उठा ले गया. पैंथर 3 (Panther tried to take away kid in Chittorgarh) साल के विशाल को गर्दन से दबोच कर जंगल की ओर भाग रहा था. पीछा करने पर पैंथर बच्चे को रास्ते में छोड़ कर भाग गया. बच्चे का इलाज चल रहा है.
उसके रोने की आवाज पर खाट पर सोई उसकी मां कैलाशी की आंख खुल गई. उसने देखा कि पैंथर ने उसके बच्चे को गर्दन से दबोच रखा था. हल्ला होने पर सभी पैंथर के पीछे भागे. जिसपर पैंथर वहीं बच्चे को छोड़कर जंगल में भाग गया. देर रात परिवार घायल हालत में विशाल को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा. पैंथर ने बच्चे को गर्दन से पकड़ा था, जिससे उसके दांत के गहरे घाव बच्चे के गले पर पड़ गए. सूचना पर पुलिस भी पहुंची. इस घटना को लेकर नाहरगढ़ इलाके में लोग दहशत में आ गए.
पढ़ें. Panther Cub died: पटवा बावड़ी पर घायल अवस्था में मिला पैंथर शावक, कुछ समय बाद ही मौत