चित्तौड़गढ़.जिले में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के दौरान बुधवार को सुबह से ही मतदान केंद्रों में लंबी कतारें लगी हुई थी. वहीं जैसे ही शाम के पांच बजे सभी मतदान केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए. कुछ मतदाता ऐसे भी रहे जो एक या दो मिनिट देरी से आने के कारण मतदान से वंचित रह गए थे. मतदान के तत्काल बाद मतगणना शुरू कर दी गई है. वहीं बेगूं विधानसभा से प्रदेश का तृतीय चरण में प्रथम परिणाम भी जारी हो गया है.
जानकारी के अनुसार पंचायती राज चुनाव के तहत चितौड़गढ़ में 79 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए मतदान संपन्न हुआ है. ये ग्राम पंचायतें बेगूं, गंगरार और भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति में आती है, जो कि बेगूं विधानसभा का हिस्सा है. इन सभी मतदान केंद्रों पर पांच बजे तक मतदान हुआ. वहीं पांच बजते ही सभी जगह मतगणनास्थल का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था.