चित्तौड़गढ़. जिले में पंचायत समिति की बैठक गुरुवार दोपहर विधायक चंद्रभानसिंह के मुख्य आतिथ्य में हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रधान प्रवीणसिंह ने की. बैठक में पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. स्कूलों के खेल मैदान पर कब्जे के मुद्दे छाए रहे.
विधायक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बच्चों को दिए जा रहे दूध के भुगतान की जानकारी ली. सिंचाई के लिए नहरों की सफाई का मुद्दा उठाया गया. सरपंच और पंचायत समिति सदस्यों ने गंभीरी बांध का पानी टेल तक नहीं पहुंचने का मामला उठाया. ऐसे में सिंचाई विभाग के अधिकारी जवाब नहीं दे पाए. नरेगा योजना के तहत नहरों की सफाई के निर्देश दिए गए.