राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमच में चुनाव को देखते हुए नीमच और चित्तौड़गढ़ पुलिस की बैठक, लिए कई अहम फैसले - Rajasthan hindi news

चित्तौड़गढ़ जिले के सटे मध्य प्रदेश के नीमच जिले में 1 जुलाई से पंचायत राज और नगरीय निकाय चुनाव (Panchayat Raj and urban body elections) होने हैं. जिसको लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी की ओर से कानून व्यवस्था के मद्देनजर संयुक्त बैठक की गई.

Panchayat Raj and urban body elections
बैठक करती राजस्थान पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस

By

Published : Jun 29, 2022, 4:55 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले से सटे मध्यप्रदेश के नीमच जिले में 1 जुलाई से पंचायत राज और नगरीय निकाय चुनाव (Panchayat Raj and urban body elections) होने जा रहे हैं. इस दौरान कानून व्यवस्था के मद्देनजर राजस्थान और मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी की ओर से बुधवार को रावतभाटा के निकट सिंगोली में संयुक्त बैठक आयोजित कर चर्चा की गई.

रावतभाटा के पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल यादव ने बताया कि नीमच जिले में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरी निकाय चुनाव हो रहे हैं. इस दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. जिसमें मुख्य रुप से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, सीमावर्ती इलाकों पर आपसी समन्वय स्थापित करने, चुनाव के दौरान अपराधियों मादक पदार्थों की सूचना और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एक दूसरे का सहयोग करने पर सहमति हुई. इसके अलावा सूचना के आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने सहित कई अहम निर्णय किए गए.

पढ़ें:राजस्थान डीजीपी के साथ राज्य स्तरीय पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग आयोजित, वेलफेयर संबंधी मुद्दों पर चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details