चित्तौड़गढ़. शहर के ढूंचा बाजार स्थित एक पान की केबिन चलाने वाले दुकानदार से सोमवार को दिन दहाड़े दो युवक सोने की चेन ठगी कर ले गए. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बाजार में लगे CCTV कैमरे खंगाले है. फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है. हालांकि बदमाशों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाना इलाके में आने वाले ढूंचा बाजार में पान की केबिन चलाने वाले श्याम तंबोली सोमवार को केबिन में बैठा था तभी शाम को करीब 4 बजे दो युवक ग्राहक बन कर इसकी केबिन पर पहुंचे तथा उन्होंने गुटके खरीदे. साथ ही दुकानदार से बोले कि गले में पहनी सोने की चेन अच्छी है. ऐसी उन्हें भी बनानी है. इसको लेकर सोने की चेन खोल कर उनके हाथ में रख दी. बस ठगों के लिए यह सुनहरा मौका था वह सोने की चेन लेकर मौके से फरार हो गए और दुकानदार देखता ही रह गया.