राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: महिला एवं बाल चिकित्सालय से ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की पाइप लाइन चोरी, संकट में नौनिहालों की जान - Oxygen gas cylinder pipeline theft

जित्तौड़गढ़ के जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय महिला एवं बाल चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में लगी ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन चोरी करने का मामला सामने आया है. जिसके कारण वार्ड में बड़ी संख्या में भर्ती नवजात शिशुओं की जान सांसत में पड़ गई है. इसके बाद भी अभी तक चिकित्सालय प्रशासन की लापरवाही के चलते चोरी होने के 4 दिन बाद भी अभी तक लाइनों की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकी है.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, Chittorgarh news
महिला एवं बाल चिकित्सालय से ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की पाइप लाइन चोरी

By

Published : Apr 10, 2021, 7:03 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय महिला एवं बाल चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में लगी ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन चोरी हो जाने से अब वार्ड में बड़ी संख्या में भर्ती नवजात शिशुओं की जान सांसत में पड़ गई है. बावजूद इसके अभी तक चिकित्सालय प्रशासन की लापरवाही के चलते पाइप लाइन चोरी होने के 4 दिन बाद भी लाइनों की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकी है.

महिला एवं बाल चिकित्सालय से ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की पाइप लाइन चोरी

इस सम्बन्ध में पुलिस थाने में भी कोई प्रकरण दर्ज नहीं कराया गया है. जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ जिले के सबसे बड़े राजकीय महिला एवं बाल चिकित्सालय में 4 दिन पूर्व 7 अप्रैल को ऑक्सीजन प्लांट से चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो मे सप्लाई की जा रही ऑक्सीजन, वेक्यूम, सेक्शन और एयर की तांबे की पाइप लाइन चिकित्सालय परिसर के पीछे अज्ञात व्यक्तियों की ओर से चोरी करना सामने आया है. इसके चलते महिला एवं बाल चिकित्सालय में 4 वार्डों जिसमें लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, शिशु वार्ड और पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई विगत 4 दिनों से बंद पड़ी है.

इसके कारण इन वार्डों में भर्ती नवजात शिशुओं के जान सांसत में दिखाई दे रही है. वहीं, जानकारी में सामने आया है कि ऑक्सीजन प्लांट से लेकर विभिन्न वार्डों के बीच लगभग 150-150 मीटर की 3 गैस पाइप लाइने चोरी हुई है. वहीं, गैस लाइनों के चोरी होने से जहां लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. दूसरी ओर ऑक्सीजन सहित अन्य सप्लाई नहीं मिलने से चिकित्सालय में ऑपरेशन सहित कई काम ठप्प हो गए हैं. इसके बारे में जानकारी देते हुए यूनिसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जिनका दोनों ही प्रमुख चिकित्सालय में ऑक्सीजन सप्लाई का ठेका है.

पढ़ें:बंद रहे चित्तौड़गढ़ के पेट्रोल पंप, लाखों का व्यवसाय हुआ प्रभावित...वाहन चालक हुए परेशान

सुपरवाइजर गिरिराज कुमार ने बताया कि 7 अप्रैल को सुबह गैस रिसाव और वार्डों में गैस की सप्लाई बंद होने की सूचना मिलने के बाद जब इसकी जांच की गई तो चिकित्सालय के पीछे मुख्य सप्लाई वाली पाइप लाइन टूटी हुई थी. इसपर उन्होंने चिकित्सालय प्रभारी डॉ. जयसिंह मीणा को इसकी सूचना दी. उन्होंने जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव को लिखित में इसकी सूचना देने के लिए कहा और अभी तक 4 दिन बीत जाने के बाद भी चिकित्सालय में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू नहीं हो पाई है. इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट से महिला एवं बाल चिकित्सालय में प्रतिदिन 9 सिलेंडर और सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में 8 सिलेंडर की सप्लाई की जा रही है. जिससे वार्डों में भर्ती कई मरीजों और नवजात शिशुओं की जान बचाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details