राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: भोईखेड़ा स्कूल में बांटे गए मास्क, ग्रामीणों ने दी सोशल डिस्टेंस की सीख

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री की पहल पर 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान लगातार जारी है. जिसके तहत जिले में शुक्रवार को शिक्षा विभाग व नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में भोईखेड़ा स्कूल में मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए.

chittorgarh news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, चित्तौड़गढ़ न्यूज
चित्तौड़गढ़ में मास्क वितरण का आयोजन

By

Published : Oct 9, 2020, 7:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोरोना से बचाव की महत्वपूर्ण पहल 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान जोरो-शोर से चल रहा है. इसी के अंतर्गत भोईखेड़ा में नगर परिषद व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आमजन को मास्क वितरण कार्य कार्यक्रम राजकीय माध्यमिक विद्यालय में रखा गया है. जिसमें कार्यवाहक जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल व पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की उपस्थिति में वार्डवासियों को मास्क वितरित किए गए.

इस अवसर पर कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से जुड़े अध्यापक और कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. वहीं, कम पढ़े-लिखे वार्डवासी सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्णतया से पालना करते हुए दिखाई दिए. कार्यक्रम में कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल ने कहा कि यह क्षेत्र अधिकांश सब्जी व्यवसाय से जुड़ा हुआ है.

साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को सचेत होकर इस अभियान की सार्थकता से नियमों की पालना सभी से करवानी चाहिए. वहीं पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन को बिना मास्क लगाए हुए व्यक्ति को टोकने के साथ ही मास्क की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करानी चाहिए.

जिससे कोरोना महामारी से चित्तौड़गढ़ को मुक्त कराया जा सके. कार्यक्रम में कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता सहित शिक्षा विभाग के शिक्षण संस्थाओं से जुड़े कई कर्मचारी और पदाधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि इस कार्यक्रम में भाजपा पार्षदों की अनुपस्थिति रहा चर्चा का विषय. चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के भोईखेड़ा में दो वार्ड आते हैं.

पढ़ें:बेनीवाल का बड़ा बयान, कहा- बात किसानों की आएगी तो एक मिनट में छोड़ दूंगा NDA का दामन

जिससे शहरी क्षेत्र का हिस्सा होने के बावजूद यहां पूरी तरह से ग्रामीण सब्जी के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं.यहां के स्कूल में शुक्रवार को हुए मास्क वितरण कार्यक्रम में वार्ड के भाजपाई पार्षदों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रहा. कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पूर्व विधायक जाड़ावत मौजूद थे जो कि कांग्रेस से आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details