कपासन (चित्तौड़गढ़). नगर के सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. साथ ही छात्रसंघ कार्यालय के शुभारम्भ भी किया गया. इस दौरान छात्रों ने एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण की.
सुभाषचंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बता दें कि एसएफडी प्रांत संयोजक रतन वैष्णव की उपस्थिति में वर्तमान निर्दलीय छात्रसंघ अध्यक्ष उदय सिंह चौहान और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शैतान सिंह गाड़री ने एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण की. छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह और छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह विधायक अर्जुन लाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य और भाजयुमो के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर विधायक ने महाविद्यालय में साइकिल स्टैंड, स्वामी विवेकानंद की मूर्ति, पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता स्टूडेंट फॉर सेवा के प्रांत संयोजक रतन वैष्णव ने कहा कि आज की वतर्मान परिस्थितियों को देखते हुए हमें देश और समाज के लिए कुछ करने की आवश्यकता है, हमें संगठित होकर आगे बढ़ना होगा.
पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव 2020 का दूसरा दिन..जैसलमेर में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन
कार्यक्रम में स्थानीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कौशल कुमार जैन, उपाध्यक्ष सोनिया जाट, महासचिव कैलाश चंद्र पुरबिया, संयुक्त सचिव काली सुथार, जिला समिति सदस्य रतन जाट कुंण्डिया, जिला समिति सदस्य नारायण सुथार, इकाई मंत्री धर्मराज शर्मा, इकाई अध्यक्ष जगदीश प्रजापत, नेहपाल सिंह राणावत, मांगीलाल माली, सावन शर्मा, अंकित वैष्णव, बबलु चन्देल, दीपक तिवारी, राजमल जाट, ओंकार गाडरी सहित कई छात्र उपस्थित थे.