चित्तौड़गढ़.पारसोली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार दो व्यक्ति बाइक छोड़कर भाग छूटे, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया. बाइक के बैग में करीब 10 लाख रुपए की अफीम पाई गई, जिसे जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी रावतभाटा सुभाषचंद्र मिश्रा, डीएसपी बेगूं झाबरमल यादव के सुपरविजन में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के अंतर्गत यह सफलता हाथ लगी. थानाधिकारी पारसोली महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाने के हैड कांस्टेबल भारत सिंह, कांस्टेबल सीताराम, मस्तराम, जितेन्द्र व मुकेश द्वारा रतनपुरा गांव के पास देवीपुरा की तरफ जाने वाली नहर पर नाकाबंदी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान गांव राजपुरा की तरफ से एक मोटरसाइकिल तेज गति से आई. इस पर दो व्यक्ति सवार थे. जब पुलिस जाप्ते ने इस बाइक को रूकने का इशारा किया, तो दोनों मोटरसाइकिल को रोड पर ही छोड़कर खेतां की तरफ भागने लगे. पुलिस ने इनका पीछा कर पकड़ा.