चित्तौड़गढ़.सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार से 2 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गई अफीम की मार्केट वैल्यू करीब 500000 रुपए आंकी गई है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सदर निंबाहेड़ा थाना इंचार्ज नारूलाल व पुलिस जाप्ता द्वारा सोमवार को नीमच मार्ग पर नाकाबंदी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक मोटरसाइकिल आई, जिस पर नंबर भी नहीं थे. संदेह के आधार पर बाइक को रुकवाया और मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई. मोटरसाइकिल पर एक प्लास्टिक की सफेद रंग की थैली में अवैध अफीम मिली, जिसका वजन 02 किलो 200 ग्राम हुआ. अवैध अफीम व बिना नम्बरी मोटरसाइकिल को जब्त कर मौके से मोटरसाइकिल चालक 43 वर्षीय नाहर सिंह पुत्र शंकर लाल आंजना पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ेंःसवाईमाधोपुर में अफीम की खेती पर NCB की कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार