चित्तौड़गढ़. 'काला सोना' यानी अफीम की खेती अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. कुछ ही दिनों में अफीम की फसल पक कर तैयार हो जाएगी. ऐसे में जानवरों और पशु-पक्षियों से बचाव के साथ चोरी के डर से किसानों ने फसल को अपने सुरक्षा चक्र में ले लिया है. जिन गांव में अफीम की खेती की जाती है वहां अधिकांश गांवों में अब दिन में सन्नाटा पसरा रहता है क्योंकि किसान पूरे परिवार के साथ खेतों पर चले जाते हैं. यहां तक कि खाना-पीना और रहना सब खेतों पर ही होने लगा है. रात में भी खेत पर पहरे के लिए कोई न कोई रहता है.
चित्तौड़गढ़ जिला अफीम की खेती के लिहाज से प्रदेश ही नहीं पूरे देश में शीर्ष स्थान पर माना जाता है. यहां करीब 17000 किसानों के पास अफीम काश्त के लाइसेंस हैं. नवंबर के पहले हफ्ते में बोई गई फसल पर इन दिनों सफेद फूल लगने शुरू हो गए हैं. फसलों पर पूरी तरह से फूल आने से पहले ही काश्तकारों ने खेतों पर डेरा डालना शुरू कर दिया गया. नीलगाय और आवारा मवेशियों से फसल के बचाव के लिए जहां चारों ओर तारों की फेंसिंग की गई हैं. हवा से फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचे इसके लिए भी चारों और कपड़े बांधे गए हैं. इसके अलावा फल को पक्षियों से बचाने के लिए रेशम की जाल का इस्तेमाल भी किया गया.