चित्तौड़गढ़. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ जिले में भी अभियान मिलाप-1 चलाया जा रहा है. इस अभियान के संचालन को लेकर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को बैठक हुई है. इस बैठक में अभियान के संचालन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही इस अभियान से जुड़े पोस्टर का भी विमोचन किया गया. चित्तौड़गढ़ जिले से लापता चल रहे बच्चों की इस अभियान के तहत तलाश की जाएगी.
जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय राजस्थान के आदेश पर 1 से 28 फरवरी तक गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश के लिए पूरे प्रदेश में अभियान मिलाप-1 प्रथम चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर जिले के महिला पुलिस थाने पर विशेष किशोर पुलिस इकाई की नोड़ल आफिसर और पुलिस उप अधीक्षक शाहना खानम की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक के दौरान पुलिस उप अधीक्षक शाहना खानम ने अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश ड़ालते हुए बताया कि यह अभियान इसके नाम से ही स्पष्ठ होता है. इसका मकसद गुमशुदा नाबालिकों को तलाश कर उन्हे उनके परिजनों तक पहुंचना व उनका मिलाप करवाना हैं. उन्होंने आगे इस अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष दिशा निर्देश और कानून की जानकारी प्रदान की.