चित्तौड़गढ़.जिले के बेगूं क्षेत्र में ऑनलाइन गेमिंग के कारण (Online game took life in Chittorgarh ) चढ़े कर्ज को उतारने में असमर्थ होने पर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. घटना के दौरान युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो (online game made debtor) गई. वहीं, मौत से पहले पुलिस को दिए अपने बयान में युवक ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग के कारण उसके सिर पर करीब 50,000 रुपए का कर्ज चढ़ गया था. जिसे उतारने में वो असमर्थ था.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. साथ ही मामले में मीडिया से रूबरू हुए सहायक पुलिस उप निरीक्षक रमेश चंद्र ने बताया कि तारा पीपली (youth committed suicide in Chittorgarh) ग्राम निवासी 26 वर्षीय देवीलाल पुत्र वरदा जी धाकड़ की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे बेगूं सीएससी में लाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर उसे चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया था.