चित्तौड़गढ़. जिले के बस्सी थाना इलाके में बुधवार शाम एनएचएआई के पेट्रोलिंग वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. हादसे पर परिजनों ने आक्रोश जताते हुए बस्सी थाने के सामने धरना दिया. साथ ही मुआवजे की मांग की है. फिलहाल, शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक बस्सी-भीलवाड़ा मार्ग पर पुलिस थाने के निकट उदयपुर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्सी टोल नाके के अधीन संचालित पेट्रोलिंग वाहन ने बाइक के साथ सड़क किनारे खड़े दो लोगों को टक्कर मार दी. घटना के बाद पेट्रोलिंग वाहन का चालक मौके से फरार हो गया.
पढ़ें.जोधपुर: पाल रोड पर हादसा, निजी बस ने महिला को मारी टक्कर... मौत
हादसे में जवासिया निवासी सद्दाराम पुत्र मांगीलाल बंजारा की मौके पर मौत हो गई, जबकि नानूराम बंजारा घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए बस्सी अस्पताल लाया गया, जहां हालत गम्भीर होने पर भीलवाड़ा रेफर किया गया. सूचना पर बस्सी पुलिस ने मौके पर पहुंच पेट्रोलिंग वाहन को जब्त किया.
घटना से आक्रोशित होकर मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण बस्सी थाने पर पहुंच गए. वे मुआवजे की मांग को लेकर एनएचआई के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. करीब तीन घंटे तक लोग एनएचआई के अधिकारियों का इंतजार करते रहे. देर तक एनएचआई का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है.