चित्तौड़गढ़.हिंदुस्तान जिंक पुठोली के प्लांट में हुए हादसे में एक और व्यक्ति की मौत (Acid tank blast in Chittorgarh) हो गई. इसके साथ ही हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने सोमवार सुबह 45 वर्षीय प्रवीण झा को मृत घोषित कर दिया.
ये थी घटना: 12 अगस्त को हिंदुस्तान जिंक प्लांट में एसिड का टैंक फटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिनके (5 dead in Hindustan Zinc Plant Explosion) कंकाल मौके पर से बरामद किए गए थे. जबकि 9 लोग बुरी तरह झुलस गए थे. जिन्हें उदयपुर से अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया. वहां उपचार के दौरान पहले भी दो लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद सोमवार को चिकित्सकों ने प्रवीण झा को मृत घोषित कर दिया. प्रवीण झा एसएस कंपनी में पार्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत थे. हादस में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे में अभी भी 6 लोगों का अपोलो में उपचार चल रहा है.