राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Chittorgarh : एनएच पर कार का टायर ब्लास्ट, हादसे में चौथे युवक ने भी दम तोड़ा

चित्तौड़गढ़-कोटा एनएच पर शनिवार सुबह कार का टायर फटने से हादसा हो (Car Tyre Burst in Chittorgarh) गया था, जिसमें चौथे युवक की भी मौत हो गई. हादसे के समय तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 30, 2023, 10:39 AM IST

चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेगूं के पास शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक और युवक की मौत हो गई. शनिवार देर रात को एक और घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई थी. फिलहाल 3 शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

थाना प्रभारी भगवान लाल मेघवाल ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अहमदाबाद निवासी 33 वर्षीय राम सहोदर, सुल्तानपुर गोसाईगंज उत्तर प्रदेश निवासी 32 वर्षीय उमाशंकर विश्वकर्मा, अंबेडकर नगर निवासी 28 वर्षीय जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा और हैदरगंज निवासी 28 वर्षीय अनिल कुमार विश्वकर्मा के रूप में की गई है. इस दुर्घटना में राम सहोदर, उमाशंकर और जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिल ने चित्तौड़गढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इनके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड भी थे, लेकिन उसके आधार पर शिनाख्त होना संभव नहीं था. ऐसे में उनके परिजनों को सूचना दी गई.

पढ़ें. Chittorgarh Accident: टायर फटने से अनियंत्रित कार ट्रेलर से टकराई, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि 3 मृतकों के शव बेगूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया गए थे, जबकि अनिल का शव चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय में रखा गया था. रविवार सुबह अनिल के परिजन चित्तौड़गढ़ पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया. साथ ही 2 मृतकों के परिजन बेगूं पहुंच गए जिन्हें पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द किए गए. एक मृतक का पोस्टमार्टम उसके परिजनों के पहुंचने के बाद होगा.

थाना प्रभारी के अनुसार चारों ही एक परिवार के थे और अहमदाबाद में फर्नीचर का काम करते थे. सभी शादी में भाग लेने के लिए शनिवार सुबह 4 बजे अहमदाबाद से कार लेकर यूपी के लिए निकले थे. कोटा नेशनल हाईवे पर मांडना गांव के पास अचानक कार का टायर ब्लास्ट हो गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी साइड से आ रहे ट्रेलर में जा घुसी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details