राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: चित्तौड़ डेयरी चुनाव में संचालक मंडल का एक सदस्य निर्विरोध निर्वाचित - निर्विरोध निर्वाचित

चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया जारी है. इस बीच 9 प्रत्याशियों ने अपने आवेदन वापस ले लिए हैं. इससे संचालक मंडल के एक सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. वहीं 11 पदों के लिए 22 प्रत्याशी मैदान में है.

Chittorgarh news, chittor dairy election
चित्तौड़ डेयरी चुनाव में संचालक मंडल का एक सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

By

Published : Apr 9, 2021, 7:07 PM IST

चित्तौड़गढ़.शहर के निकट स्थित चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ (चित्तौड़ डेयरी) के अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया जारी है. संचालक मंडल सदस्यों के निर्वाचन को लेकर तस्वीर स्पष्ट हो गई है. शुक्रवार को 9 प्रत्याशियों ने अपने आवेदन वापस ले लिए हैं. ऐसे में 12 संचालक मंडल सदस्यों के लिए से एक सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. वहीं 11 सदस्यों के लिए 22 प्रत्याशी मैदान में है. निर्वाचन अधिकारी की ओर से सूची जारी करने के साथ ही सिंबॉल आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. आगामी 12 अप्रैल को संचालक मंडल सदस्यों के लिए मतदान होगा. वहीं अप्रैल को संचालक मंडल सदस्य मिल कर 13 अप्रैल को अध्यक्ष चुनेंगे.

चित्तौड़ डेयरी चुनाव में संचालक मंडल का एक सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ डेयरी में अध्यक्ष पद के निर्वाचन को लेकर प्रक्रिया काफी लंबे समय से लंबित थी. चित्तौड़गढ़ डेयरी में 12 संचालक मंडल सदस्य चुने जाते हैं. यही सदस्य आगे जाकर अध्यक्ष का चुनाव करते हैं. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से चित्तौड़गढ़ डेयरी के चुनाव को लेकर रजिस्ट्रार सहकारी समितियां उदयपुर जयदेव देवल को चित्तौड़गढ़ डेयरी के चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था. ऐसे में संचालक मंडल को लेकर निर्वाचन की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हुई थी. गुरुवार को करीब 37 नामांकन दाखिल हुए थे और कुल 14 आपत्तियां आई थी. इन आपत्तियों पर सुनवाई भी की गई थी और नामांकन भी खारिज हुए थे.

वहीं संचालक मंडल सदस्यों के चुनाव से पूर्व नामांकन वापसी शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक होना था. इस दौरान निर्वाचन अधिकारी सहित उनकी टीम चित्तौड़गढ़ डेयरी में ही बैठी रही. दोपहर 2 बजे तक कुल 9 आवेदकों ने अपने नामांकन वापस ले लिए. ऐसे में संचालक मंडल के चुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो गई. निर्वाचन अधिकारी जयदेव देवल ने बताया कि गुरुवार को कुल 32 वैध नामांकन थे, जिनमें से 9 आवेदकों ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपने नामांकन वापस ले लिए. ऐसे में 12 वार्डों में कुल 23 प्रत्याशी बचे हुए हैं.

यह भी पढ़ें-सवाई माधोपुर: गंगापुर में मामूली कहासुनी के बाद युवक ने पुजारी को गोली मारी

1 से 11 वार्ड तक प्रत्येक वार्ड में दो-दो प्रत्याशी मैदान में है. वहीं वार्ड संख्या 12 में एक प्रत्याशी भरत कुमार आंजना निर्विरोध संचालक मंडल सदस्य निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने बताया कि 11 संचालक मंडल सदस्यों के लिए मतदान 12 अप्रैल को सुबह 9 से 4 बजे तक मतदान होगा. इसकी समाप्ति के पश्चात मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी. वहीं संचालक मंडल के निर्वाचित सभी 12 सदस्य मिल कर 13 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ डेयरी के अध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details