चित्तौड़गढ़.शहर के निकट स्थित चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ (चित्तौड़ डेयरी) के अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया जारी है. संचालक मंडल सदस्यों के निर्वाचन को लेकर तस्वीर स्पष्ट हो गई है. शुक्रवार को 9 प्रत्याशियों ने अपने आवेदन वापस ले लिए हैं. ऐसे में 12 संचालक मंडल सदस्यों के लिए से एक सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. वहीं 11 सदस्यों के लिए 22 प्रत्याशी मैदान में है. निर्वाचन अधिकारी की ओर से सूची जारी करने के साथ ही सिंबॉल आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. आगामी 12 अप्रैल को संचालक मंडल सदस्यों के लिए मतदान होगा. वहीं अप्रैल को संचालक मंडल सदस्य मिल कर 13 अप्रैल को अध्यक्ष चुनेंगे.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ डेयरी में अध्यक्ष पद के निर्वाचन को लेकर प्रक्रिया काफी लंबे समय से लंबित थी. चित्तौड़गढ़ डेयरी में 12 संचालक मंडल सदस्य चुने जाते हैं. यही सदस्य आगे जाकर अध्यक्ष का चुनाव करते हैं. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से चित्तौड़गढ़ डेयरी के चुनाव को लेकर रजिस्ट्रार सहकारी समितियां उदयपुर जयदेव देवल को चित्तौड़गढ़ डेयरी के चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था. ऐसे में संचालक मंडल को लेकर निर्वाचन की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हुई थी. गुरुवार को करीब 37 नामांकन दाखिल हुए थे और कुल 14 आपत्तियां आई थी. इन आपत्तियों पर सुनवाई भी की गई थी और नामांकन भी खारिज हुए थे.