चित्तौड़गढ़.चित्तौड़गढ़ में एक दूल्हा अपनी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बारात के साथ शादी करने पहुंच गया. दूल्हे के परिवार में दो ओर लोग कोरोना पॉजिटिव थे और शादी की पूर्व सूचना भी प्रशासन को नहीं दी गई थी. जिसके बाद तहसीलदार ने एक लाख रुपये का चालान काट दिया और परिवार को कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश भी दिए.
पढ़ें: कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए जियाना ने भाई के साथ मिलकर कलेक्टर को सौंपे एक लाख रुपए
भूपालसागर तहसीलदार अशोक कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विलेज कोर कमेटी की और से सूचना मिली कि अंकित टांक पुत्र किशन लाल टांक निवासी भूपालसागर की बारात छोटी सादड़ी मानपुरा गई है. इसके परिवार में तीन लोग और कोरोना पॉजिटिव हैं. तहसीलदार ने बताया कि उनके घर प्रशासन के पहुंचने पर उनके परिजनों द्वारा मोबाइल पर मैसेज दिखाया गया कि दूल्हे की रिर्पोट नेगेटिव आ गई है. मगर इसके बाद भी दूल्हे को 15 दिन नहीं हुए थे तथा उनके परिवार वालों द्वारा शादी की प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी गई.
राजस्थान में दूल्हे का चालान कटा ऐसे में प्रशासन ने एक लाख का जुर्माना लगा दिया. घर में केवल महिलाएं ही थी. तो प्रशासन ने उन्हें बताया कि जब परिजन वापस आ जायें तो उन्हें बता दें कि उनपर 1 लाख का जुर्माना लगा है. जुर्माना जमा नहीं कराने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.