चित्तौड़गढ़. बेमौसम बारिश के बीच बेगूंं क्षेत्र में एक ही गांव में दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक बच्चे ( Lightning in chittorgarh) सहित दो लोग घायल हो गए. घायलों को बेगू हॉस्पिटल से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.
घटना जोधा पटेल की खेड़ी गांव की है. बताया जा रहा है कि दोपहर में 35 वर्षीय हुडा कंजर अपने बेटे अंकित (4) को लेकर घर से बाहर निकल रहा था. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया. वहीं करीब 500 मीटर दूर आकाशीय बिजली गिरने से सामान लेकर घर जा रहा युवक (28) उसकी चपेट में आ गया. आसपास के लोगों ने तीनों को बेगू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद हुडा को मृत घोषित कर दिया.