चित्तौड़गढ़. इस वर्ष चित्तौड़गढ़ जिले में मानसून की कम बरसात के कारण पानी की कमी है. ऐसे में गर्मी के शुरुआती दिनों में ही पानी को लेकर खींचतान चल रही है. पानी की पूर्ति के दौरान कई परिवार लापरवाही बरत रहे हैं, जिसका खामियाजा मासूमों को भुगतना पड़ रहा है. चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले 3 दिनों में दो मासूम की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई है. इन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था.
पढ़ें:एयरफोर्स ऑफिसर की शादी से नगदी से भरा बैग चुरा ले गए बदमाश
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में आने वाले बाणिना गांव में बुधवार सुबह हादसा हुआ है. पानी भरने के दौरान परिवार के सदस्यों ने पानी का टैंक खुला रख दिया था. ऐसे में बाणिना निवासी किशन रेगर का डेढ़ वर्ष का पुत्र विनय टैंक में जा गिरा. सुबह के समय काम में व्यस्त होने के कारण परिवार के सदस्यों को इसका ध्यान ही नहीं रहा. करीब 15 मिनट बाद जब बालक नहीं दिखा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. वो पानी के टैंक में गिरा हुआ दिखाई दिया. इसके पिता किशन ने अपने पुत्र को निकाला. पत्नी और मां के साथ वो सीधा चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय लेकर आए. यहां श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.