चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में दो साल पहले हुए हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने एक हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था. आरोपित गुजरात भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने इसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान मंडफिया थानाधिकारी घनश्याम सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार को आरोपित को गिरफ्तार किया. थाने के कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह को सूचना मिली थी कि थाना का वांछित इनामी आरोपित लक्ष्मण बावरी अभी अपने घर भाटोली गुजरान आया हुआ है. ये आरोपित गुजरात कि तरफ जाने की फिराक में हैं. कांस्टेबल ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया. इस पर पुलिस टीम ने भाटोली गुजरान गांव में दबिश देकर आरोपित लक्ष्मण पुत्र गोकुल बावरी को गिरफ्तार कर लिया.
मंडफिया पुलिस थाने में पिछले 16 जून 2019 को प्रार्थीया सोहनी बाई पत्नी दयाराम बावरी की ओर से अपने पुत्र श्रवण बावरी की हत्या के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करवाया था. इस पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस पूर्व में मिठूलाल बावरी, जगदीश बावरी, भगवतीलाल बावरी, केसरबाई बावरी और मैना बावरी को गिरफ्तार कर लिया था.