राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: निम्बाहेड़ा के फाइंसेस बैंक में हुई चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार - क्राइम न्यूज़

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में एक निजी फाइनेंस बैंक में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे निंबाहेड़ा के कोतवाली और सदर थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामलों में पूछताछ की जा रही है.

चित्तौड़गढ़ न्यूज़, accused arrested
चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 8, 2021, 7:27 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में स्थित एक निजी फाइनेंस बैंक में हुई चोरी का पुलिस ने केवल 24 घंटे में खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने सूचना प्राप्त होने के बाद प्रकरण दर्ज कर जांच की तथा एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे चोरी की वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि दीपक लखारा के खिलाफ कुल 15 प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस इससे बैंक में चोरी करने के मामले में बरामदगी का प्रयास कर रही है.

पढ़ें:सीकर: बाइक सवार से लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि 5 जनवरी की रात को निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में स्थित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में चोरी की वारदात हुई थी. इसमें अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर अंदर घुसे और करीब 15 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. मामले में अनुसंधान सहायक उप निरीक्षक प्रहलादसिंह जाटव को सौंपा गया. इस टीम ने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में जांच शुरू की.

पढ़ें:अजमेर: 12 घंटे में चोरी का पर्दाफाश, पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर पता चला कि इस वारदात निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाली कच्ची बस्ती निवासी दीपक पुत्र मनोहर लखारा द्वारा की जा सकती है. इस पर पुलिस ने दीपक लखारा की सरगर्मी से तलाश कर हिरासत में लिया और पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में उसने चोरी की वारदात करना स्वीकार कर लिया. इस पर निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. इससे बरामदगी के संबंध में पूछताछ की जा रही है. वहीं, साथ ही निंबाहेड़ा के कोतवाली एवं सदर थाना क्षेत्र में हुई चोरी के अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details