राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केमिकल को पेट्रोल बना कर बेचते हुए 1 आरोपी गिरफ्तार, 364 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ पकड़ा - रसद विभाग

चित्तौड़गढ़ में बुधवार को जिला स्पेशल टीम और भादसोड़ा थाना पुलिस ने ढाबे पर कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने ढाबे से 364 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ और उपकरण जब्त कर एक आरोपी को डिटेन किया है. फिलहाल मामले को लेकर रसद विभाग कर रहा है.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, 364 liters of petroleum products
केमिकल को पेट्रोल बना कर बेचने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2021, 9:33 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में उदयपुर सिक्सलेन मार्ग पर बुधवार को जिला स्पेशल टीम और भादसोड़ा थाना पुलिस ने ढाबे पर दबिश देकर 364 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ और उपकरण जब्त कर किए हैं. इस मामले में एक आरोपित को भी डिटेन किया है. आरोपित केमिकल में लाल कलर मिला कर पेट्रोल जैसा बना कर बेचते थे. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई रसद विभाग की ओर से की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि विशेष टीम को पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध कारोबार की सूचना मिली थी. इस पर एएसपी के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल पवन कुमार, भादसोड़ा थाने से हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह हाइवे पर स्थित श्री सांवलिया पंडित भोजनालय होटल नरबदिया रोड पहुंचे और जांच की तो यहां पर जरिकेनों में 340 लीटर बेंजीन पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ मिला.

वहीं 1 जरीकेन में 24 लीटर पेट्रोल भरा हुआ मिला. पास में ही एक थैली में 1 किलो लाल कलर भरा हुआ मिला. इसके अलावा मौके से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करने के उपकरण, नोजल पाइप, 2 जार, एक किमा और अन्य उपकरण जब्त किए. होटल मालिक ने अवैध तरीके से पेट्रोलियम पदार्थ का भंडारण किया था.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में अटकी हैं निर्माण स्वीकृतियां, सेवानिवृति के बाद नहीं सौंपा गया प्रभार

पुलिस ने होटल मालिक मुरलीधर पुत्र ओमप्रकाश छिपा निवासी बागुंड को डिटेन कर लिया. पुलिस पूछताछ में इसने बताया कि बेंजीन पेट्रोलियम पदार्थ टैंकरों के ड्राइवरों से मिली भगत कर सस्ते दामों में टैंकरों से चोरी छुपे निकालता है. इसमें लाल कलर मिला कर पेट्रोल जैसा बना कर बाइक वालों को उचे दामों में बेच देते हैं. इस पर उक्त पेट्रोलियम पदार्थ और होटल मालिक को डिटेन कर आगे की कार्रवाई के लिए जिला रसद विभाग को सूचित किया गया है, जिनके की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details