चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा में एक वृद्ध का शव उसके मकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला. रावतभाटा थाना पुलिस ने चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से एमओबी और कोटा से एफएसएल को बुलवाकर मकान में साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया है. संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का ही निकला है. रावतभाटा थानाधिकारी राजाराम गुर्जर ने बताया कि दयाल बारेशा पुत्र भंवरलाल बारेशा (80) निवासी चर्च बस्ती वार्ड 22 ने अपने घर में शॉल से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
मृतक की पत्नी संपत बाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई है. इसके शव को परमाणु बिजलीघर चिकित्सालय ले जाया गया. यहां पोस्टमार्टम से पूर्व चिकित्सक ने इसके सिर में चोट लगी होने की बात कही. इस पर पोस्टमार्टम रोक दिया गया. अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक झाबरमल भी परमाणु बिजलीघर की मोर्चरी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उसके बाद पुलिस उप अधीक्षक ने मौका देख कर पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया. मेडिकल बोर्ड में अस्पताल प्रभारी डॉ. अनिल जाटव, डॉक्टर नीरज सक्सेना, डॉ. ललित धाकड़ ने पोस्टमार्टम कर सैंपल जुटाए. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, जिसका देर शाम गमगीन माहौल में परिजनों ने अंतिम संस्कार किया.
यह भी पढ़ें-राजस्थान: 1004 करोड़ के फर्जी कारोबार का खुलासा, DGGI ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार