राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में फांसी के फंदे पर लटका मिला वृद्ध, जांच में जुटी पुलिस - अवैध बजरी के मामले में गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में एक वृद्ध का शव उसके मकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

chittorgarh news, dead body found
चित्तौड़गढ़ में फांसी के फंदे पर लटका मिला वृद्ध

By

Published : Jan 24, 2021, 2:41 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा में एक वृद्ध का शव उसके मकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला. रावतभाटा थाना पुलिस ने चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से एमओबी और कोटा से एफएसएल को बुलवाकर मकान में साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया है. संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का ही निकला है. रावतभाटा थानाधिकारी राजाराम गुर्जर ने बताया कि दयाल बारेशा पुत्र भंवरलाल बारेशा (80) निवासी चर्च बस्ती वार्ड 22 ने अपने घर में शॉल से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

मृतक की पत्नी संपत बाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई है. इसके शव को परमाणु बिजलीघर चिकित्सालय ले जाया गया. यहां पोस्टमार्टम से पूर्व चिकित्सक ने इसके सिर में चोट लगी होने की बात कही. इस पर पोस्टमार्टम रोक दिया गया. अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक झाबरमल भी परमाणु बिजलीघर की मोर्चरी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उसके बाद पुलिस उप अधीक्षक ने मौका देख कर पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया. मेडिकल बोर्ड में अस्पताल प्रभारी डॉ. अनिल जाटव, डॉक्टर नीरज सक्सेना, डॉ. ललित धाकड़ ने पोस्टमार्टम कर सैंपल जुटाए. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, जिसका देर शाम गमगीन माहौल में परिजनों ने अंतिम संस्कार किया.

यह भी पढ़ें-राजस्थान: 1004 करोड़ के फर्जी कारोबार का खुलासा, DGGI ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रावतभाटा थानाधिकारी राजाराम ने बताया कि चोट का निशान की बात सामने आने पर पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है. कमरे में जाने से पूर्व वृद्ध के घर पर ही गिरने की बात सामने आई है. यह शराब पीने का आदतन है. संदेह के आधार पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है. प्रारंभिक रूप से सामने आया कि सिर में चोट ज्यादा गहरी नहीं है कि जिससे मौत हो. प्रारंभिक रुप से आत्महत्या से ही मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.

अवैध बजरी मामले में दो डंपर चालक डिटेन

चित्तौड़गढ़ की जिला विशेष टीम और सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने अवैध बजरी से भरे 2 डम्पर सहित 2 चालक डिटेन किया है. इस मामले की सूचना खनिज विभाग को भी दी गई है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को तृप्ति विजयवर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में ललित कुमार हेड कांस्टेबल मय जिला विशेष टीम एवं सदर थाना चित्तौड़गढ़ से देवीलाल एएसआई मय जाब्ता के ओछड़ी टोल के पास हाईवे रोड पर नाकाबंदी की. यहां पर बजरी से भरे हुए दो डम्पर आए, जिनके पास कोई वैध रॉयल्टी आदि दस्तावेज नहीं थे. इस पर दोनों डंपर को डिटेन कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details