राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एनएसयूआई की छात्र चेतना व जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची चित्तौड़गढ़, किया स्वागत - Muslim National Forum

शुक्रवार को एनएसयूआई की छात्र चेतना और जन आशीर्वाद यात्रा चित्तौड़गढ़ पहुंची. इस यात्रा का जिले में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया. निम्बाहेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का सानिध्य मिला. वहीं जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Cooperative Minister Udaylal Anjana
एनएसयूआई की छात्र चेतना व जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची चित्तौड़गढ़

By

Published : Dec 25, 2020, 10:52 PM IST

चित्तौड़गढ़. एनएसयूआई की छात्र चेतना और जन आशीर्वाद यात्रा शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ पहुंची. यहां निम्बाहेड़ा और शाम को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस यात्रा का जिले में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया. निम्बाहेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का सानिध्य मिला. वहीं जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.

जानकारी के अनुसार उदयपुर संभाग से शुरू हुई छात्र चेतना और जन आशीर्वाद यात्रा चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार को पहले निम्बाहेड़ा पहुंची. यहां एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में ''छात्र चेतना यात्रा'' निकाली जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य ''छात्रों को सगंठन से जोड़ना है. यात्रा के निम्बाहेडा पहुंचने पर चौधरी ने 'सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से आशीर्वाद, लेकर कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित एनएसयूआई कार्यकर्ता सम्मेलन और अभिनन्दन समारोह को सबोधित किया.

इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष चौधरी ने कहा है वर्तमान में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने अब तक आंदोलन के तहत भाजपा सांसदों, भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया है. नवाचार के तहत कार्यकर्ताओ द्वारा ''घर घर पर्चा, ''किसानो पर चर्चा, एक अभियान शुरू किया है. इसमें केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए काले कानूनों के बारे में किसानो और आमजन को जागरूक किया जा रहा है.

मुसलमान कंधे से कंधा मिला कर करे काम

चित्तौडग़ढ़ में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेशाध्यक्ष आबिद शेख ने कहा है कि हमारा लक्ष्य देश का मुसलमान कंधे से कंधा मिला कर ईमानदारी के साथ देश की उन्नति के लिए प्रयास करें. चित्तौड़गढ़ के जिला मुख्यालय पर एक वाटिका में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेशाध्यक्ष आबिद शेख ने कहा कि मंच ने 24 दिसंबर को 18 वर्ष पूरे कर लिए हैं. इन वर्षों में मंच ने यह प्रयास किया है कि देश के मुसलमान को देश की प्रगति में कंधे से कंधा मिला कर ईमानदारी के साथ उस में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया और उसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सफल भी रहा है. इसी कारण आज मुस्लिम समाज के कई लोग देश की प्रगति में आगे आए हैं.

उन्होंने कहा कि 18 वर्ष पहले पूर्व संघ संचालक केसी सुदर्शन व इन्देश कुमार ने इस मंच की स्थापना की थी. उसके बाद इस मंच ने उत्तरोत्तर प्रगति की है. उन्होंने कहा कि 70 वर्षों से कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को अंधेरे में रख कर भ्रमित किया है. वहीं संघ ने मुस्लिम समाज को भी जोड़ने का प्रयास किया है. इस मंच के माध्यम से प्रत्येक मुसलमान को राष्ट्र की प्रगति की विचारधारा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ें-घोसुंडा बांध के पानी को लेकर टकराव की स्थिति, किसानों ने बांध पर दिया धरना

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि के मामले को आपसी समझ के साथ निपटाया है. वहीं जम्मू कश्मीर से धारा 370, 35ए को हटाने का मुस्लिम समाज के लोग स्वागत करते हैं, जो जम्मू कश्मीर में विकास में बाधक बने हुए थे.

उन्होंने बताया कि मंच मुस्लिम समाज की मातृशक्ति को शिक्षा के साथ-साथ कुटीर उद्योग लगाने में भी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के लिए भी मंच के कारसेवक निर्माण में सहयोग करने के लिए वहां पर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details