चित्तौड़गढ़. स्कूलों की तर्ज पर अब कॉलेज में भी विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग उठने लगी है. इस संबंध में चित्तौड़गढ़ के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई के छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने प्रमोट करने के साथ ही विद्यार्थियों को किराए में राहत देने की भी मांग सरकार से की है.
जानकारी के अनुसार एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में पहले प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया और थाली और चम्मच बजाते हुए प्रदर्शन कर अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी की. बाद में सभी कार्यकर्ता कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठ गए. यहां करीब आधे घंटे तक विद्यार्थियों ने थाली और चम्मच बजाकर नारेबाजी की. चित्तौड़गढ़ एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में करोना महामारी के चलते कुलपति को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
पढ़ेंःआबकारी विभाग में बड़ा बदलाव, 36 अधिकारी किए गए इधर से उधर