चित्तौड़गढ़.केंद्र सरकार की ओर से लाए गए बिलों के विरोध में नई दिल्ली में चल रहे प्रदर्शन के समर्थन में सोमवार को चित्तौड़गढ़ में भी प्रदर्शन किया गया. यहां जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग की गई है.
जानकारी के अनुसार नई दिल्ली में चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में चित्तौड़गढ़ शहर के सेंती में उदयपुर मुख्य मार्ग स्थित कृषि उपज मंडी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया गया. यहां युवा नेता विक्रम जाट के नेतृत्व में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल कर प्रदर्शन किया. दिल्ली में किसान आंदोलन के तहत भूख हड़ताल का आयोजन देश भर में किया जा रहा है.