राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: एनएसयूआई ने जूते पॉलिश कर मनाया 'राष्ट्रीय युवा दिवस' - एनएसयूआई ने किए जूते पॉलिश

चित्तौड़गढ़ में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ ने 'राष्ट्रीय युवा दिवस' पर बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जूते पॉलिश किए. एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की.

national youth day, shoes polish
चित्तौड़गढ़: एनएसयूआई ने जूते पॉलिश कर मनाया 'राष्ट्रीय युवा दिवस'

By

Published : Jan 12, 2021, 6:12 PM IST

चित्तौड़गढ़. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ ने 'राष्ट्रीय युवा दिवस' पर बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जूते पॉलिश किए. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की. पीजी कॉलेज की पूर्व छात्रसंघ महासचिव ललिता रेगर ने बताया कि छात्र नेता कविश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर आम लोगों के जूते पॉलिश कर केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ती बेरोजगारी को लेकर नारेबाजी की.

पढे़ं:मैं कृष्ण भक्त बनना चाहता हूं... लेटर लिखा और घर छोड़ मथुरा जा पहुंचा बच्चा

एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश गाडरी ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. नए रोजगार दिलाना तो दूर मोदी सरकार की तानाशाही ने लाखों लोगों का रोज़गार छीन लिया है. कार्यकर्ताओ ने इसके बाद पीजी कॉलेज स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प व माल्यापर्ण कर उनके विचारों को आत्मसात करने का प्रण लिया.

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई युवा कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों ने माल्यार्पण का कार्यक्रम रखा. सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम देर तक चलता रहा. कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर स्वामी विवेकानंद के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. बाद में छात्र नेता कविश शर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचे और रास्ते में आने जाने वाले लोगों के जूते पॉलिश कर बेरोजगारी के प्रति केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details