चित्तौड़गढ़. तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में महिला के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या और राजस्थान के टोंक में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में प्रदर्शन रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को भी चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए अपने रक्त से लिखकर ज्ञापन सौंपा.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने खून से पत्र लिखकर मांगा दुष्कर्म पीड़िता के लिए न्याय जानकारी के अनुसार चितौड़गढ़ में एनएसयूआई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मंगलवार दोपहर जिलाध्यक्ष जितेंद्रसिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां मौन रह कर उन्होंने प्रदर्शन किया. उन्होंने महिला को न्याय दिलाने की मांग की. कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर के पास पहुंचा.
पढ़ें: हैदराबाद की हैवानियत पर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, कहा- सरेआम फांसी पर लटकाओ
सादुलपुर में भी स्कूली छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन
सादुलपुर में हैदराबाद में हुए महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामले को लेकर मंगलवार को स्कूली छात्र छात्राओं ने मौन जुलूस निकाला. सामाजिक कार्यकर्ता नीलम पुनिया के नेतृत्व में हजारों स्कूली छात्र छात्राओं की ओर से निकला यह जुलूस शीतला बाजार से मिनी सचिवालय तक चला.
सादुलपुर में भी स्कूली छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन स्कूली छात्रों ने कहा कि इस देश में नारी के सम्मान, इज्जत के लिए बड़े-बड़े आंदोलन होते हैं, लच्छेदार भाषण होते हैं, जहाँ नारी को देवी का रूप माना जाता है. उसी देश में हर दिन नारी के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं. दरिंदों के हौसले यहां तक बढ़ गए हैं कि दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी जाती है.
छात्राओं ने कहा की हमारे देश में रोज रोज न जाने कितनी निर्भया जैसी घटनाएं घट रही हैं. हाल ही में हैदराबाद उसके बाद राजस्थान के टोंक में हुई घटनाओं ने हमारी आत्मा को आंतरिक रूप से झकझोर दिया है. विरोध प्रदर्शन के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की है. साथ ही महिला सुरक्षा के लिए कानून को सख्त करने की मांग की है.
पढ़ें: प्रभारी मंत्री, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नागौर जिले के दौरे पर
बता दें कि स्कूली छात्राओं की ओर से मुख्य मार्गों से मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस जैसे ही मिनी सचिवालय पहुंचा, छात्राओं ले विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ ही एसडीम कार्यालय के गेट सामने धरने पर बैठ गईं और नारेबाजी करने लगीं.