राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NRI को जान से मारने की धमकी, डराने के लिए भेजे हथियारबंद लोगों के वीडियो

चित्तौडगढ़ में रहने वाले एक अप्रवासी भारतीय को जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है. धमकी देने वाले ने शख्स ने वॉइस कॉल और वीडियो भी भेजे जिनमें कुछ लोगों के हथियार के साथ नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 12:30 PM IST

चित्तौड़गढ़.शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में रहने वाले एक अप्रवासी भारतीय को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. धमकी देने वाले ने वॉइस कॉल और वीडियो भी भेजे जिनमें कुछ लोगों के हाथ में हथियार नजर आ रहे हैं. फरियादी का दुबई में बिजनेस है, फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में रखा है.

सदर थाना अंतर्गत प्रताप नगर निवासी रमेश चंचलानी ने आज सुबह थाने पहुंचकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई. अपनी रिपोर्ट में चंचलानी ने बताया कि उनका दुबई में व्यवसाय है और पिछले कुछ समय से चित्तौड़गढ़ में ही रह रहे हैं. शहर के बोजूंदा में उनका मैरिज गार्डन और रेस्टोरेंट है. गत रात्रि करीब 11:00 मोबाइल पर एक कॉल आई जिसमें संबंधित व्यक्ति ने अपने आपको शिवसेना से बताते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी. यही नहीं, डराने के लिए व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो भी भेजें जिनमें कुछ लोगों के हाथ में बंदूके नजर आ रही है.

अपनी रिपोर्ट में चंचलानी ने इसके पीछे उनके मैरिज गार्डन और रेस्टोरेंट के कुछ पूर्व कर्मचारियों के हाथ होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया. उन्होंने बताया कि उनके दुबई जाने के दौरान मैरिज गार्डन से कुछ एंटीक वस्तुएं गायब हो गई थी. जब वे वापस लौटे और एंटीक चीजों के बारे में पूछा तो कर्मचारी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. इस संबंध में उन्होंने थाने में लिखित शिकायत भी दी थी. उसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर जांच की तो कुछ कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मिली. जिसके बाद चंचलानी ने कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था.

पढ़ेंनाइट ड्यूटी पर तैनात नर्स के साथ छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

उसके बाद से ही उन्हें फोन पर धमकियां मिलनी शुरू हो गई. इसी बीच थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले को जांच में रखा गया है. मोबाइल नंबर जिसके जरिए धमकी दी गई उसका पता लगाया जा रहा है. उसके बाद ही वास्तविक स्थिति सामने आएगी. बता दें कि गत वर्ष चंचलानी की एक कार चोरी का मामला काफी चर्चा में रहा था. पुलिस ने काफी जांच पड़ताल के बाद पत्रकार नरेश ठक्कर को गिरफ्तार किया था. उसके बाद उसकी निशानदेही से कार बरामद कर ली. ये मामला उस समय काफी सुर्खियों में रहा. चंचलानी शहर के एक प्रमुख समाजसेवी भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details