राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: निम्बाहेड़ा ने कोरोना से जीती जंग, अब पटरी पर आ रही जिंदगी - चित्तौडगढ़ न्यूज़

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा कस्बे में अब जिंदगी पटरी पर लौट रही है. यहां कोरोना संक्रमण के 162 मामले सामने आए थे. उसमें से 2 व्यक्तियों की मृत्यु भी हुई थी. लेकिन प्रशासन की सजगता ने ना केवल कोरोना संक्रमण फैलने से रोका, बल्कि नियंत्रण भी कर लिया. अब निम्बाहेड़ा कोरोना मुक्त घोषित हो गया है.

कोरोना मुक्त निम्बाहेड़ा, Chittorgarh News
कोरोना मुक्त घोषित हुआ निम्बाहेड़ा

By

Published : Jun 4, 2020, 1:14 AM IST

चित्तौडगढ़. जिले के निम्बाहेड़ा में कोरोना की दस्तक सबसे पहले 25 अप्रैल को हुई थी. इसके बाद यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती चली गई. लेकिन, अब यहां जिंदगी पटरी पर लौट रही है. साथ ही ये भी कहा जा सकता है कि निम्बाहेड़ा ने कोरोना से जंग जीत ली है.

गौरतलब है कि निम्बाहेड़ा कस्बे में कोरोना संक्रमण के 162 मामले सामने आए थे. उसमें से 2 व्यक्तियों की मृत्यु भी हुई थी. इस दौरान एक बार तो प्रशासनिक अधिकारियों और निम्बाहेड़ा के रहने वाले लोगों के होश फाख्ता हो गए थे. लेकिन बाद में लगातार प्रशासन की सजगता ने ना केवल कोरोना संक्रमण फैलने से रोका, बल्कि नियंत्रण भी कर लिया. संयम, धैर्य और लगातार किए गए प्रयासों से अब निम्बाहेड़ा कोरोना मुक्त घोषित हो गया है.

पढ़ें:जुलाई माह में शुरू होंगी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं, सीएम गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश

वहीं, अब प्रशासनिक दक्षता और कई प्रयासों के चलते निम्बाहेड़ा एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ने लगा है. यहां लोगों की मांग के बाद छूट बढ़ा दी गई है. साथ ही लोगों ने एक महीने के कर्फ्यू के बाद कोरोना से बचकर जीना सीख लिया है.

कोरोना मुक्त घोषित हुआ निम्बाहेड़ा

निम्बाहेड़ा में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने और मरीजों को सकुशल वापस घर पहुंचाने तक की यात्रा को लेकर जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने कहा कि निम्बाहेड़ा के आमजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, मीडिया, चिकित्सा विभाग का पूर्ण सहयोग रहा. इसके चलते ही हम कोरोना संक्रमण पर विजय पा सके. उन्होंने कहा कि लगातार मरीजों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की देखभाल का ही नतीजा है कि निम्बाहेड़ा में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं. साथ ही निम्बाहेड़ा के बाजारों में रौनक दिखने लगी है. लोग अब खौफ से बाहर निकल आए हैं.

ऐसे कोरोना मुक्त हुआ निम्बाहेड़ा

जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, एडीएम मुकेश कलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, विशेषाधिकारी हेमेन्द्र नागर और उपखण्ड अधिकारी पंकज शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ चिकित्सा विभाग ने भी कोरोना से मुक्ति पाने का संकल्प लिया और मरीजों को उपचार के लिए उदयपुर भेजने के साथ ही कई लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया. निम्बाहेड़ा में 6000 से अधिक सैंपल लिए गए और ये जनसंख्या के लिहाज से सबसे अधिक सैंपल कलेक्शन वाला कस्बा बन गया. देश-प्रदेश में जहां लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते रहे. वहीं, निम्बाहेड़ा में लगातार मामलों में कमी आई और कुछ दिनों पहले संक्रमण पर नियंत्रण पा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details