चित्तौड़गढ़.कोरोना संक्रमण के बीच घर से बाहर निकलना अब खतरे से खाली नहीं है. इस बात को बखूबी समझते हुए जिले के आयुर्वेद विभाग ने एक अच्छी पहल करते हुए फोन पर चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा शुरू की है, जिसके तहत कुल 6 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है. अब इससे आमजन इन चिकित्सकों को फोन करके अपनी शारीरिक समस्या बता कर उचित चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे.
चित्तौड़गढ़: आयुर्वेद विभाग की अनूठी पहल, अब फोन पर ही आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी डॉक्टर देंगे परामर्श - सबंधित बिमारियों के बारे में फोन पर चिकित्सकीय परामर्श
चित्तौड़गढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आयुर्वेद विभाग ने एक अनूठी पहल की है. अब मरीज अपनी सबंधित बिमारियों के बारे में फोन पर चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा ले सकते है. इसके लेकर विभाग ने 6 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है. जिससे की आमजन इन चिकित्सकों को फोन करके अपनी शारीरिक समस्या बता कर उचित चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर...
आयुर्वेद विभाग निदेशालय, होम्योपैथी निदेशालय और यूनानी चिकित्सा विभाग निदेशालय के आदेशानुसार जिला मुख्यालय पर चिकित्सकीय परामर्श हेल्पलाइन सेवाएं प्रारंभ करने के निर्देश के अंतर्गत कुल 6 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं अब कोई भी व्यक्ति इन चिकित्सकों को फोन करके फोन पर ही अपनी शारीरिक पीड़ा बताकर उपयुक्त इलाज हेतु परामर्श ले सकता है.
इन चिकित्सकों से किया जा सकता है संपर्क:
आयुर्वेद-
डॉ. दीपाली देराश्री 9929508828 प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक
डॉ. सौरभ सिंह हाडा 9414595517 दोपहर 2 से सांय 8 बजे तक
हौम्योपैथी-
डॉ. भारती सिंघल 9462386408 प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक
डॉ. नारायण आगाज 9414311555 दोपहर 2 से सांय 8 बजे तक
यूनानी-
डॉ. आफरीन सैयद 9309430226 प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक
डॉ. अंसार मोईनुद्दीन 9929514022 दोपहर 2 से सांय 8 बजे तक परामर्श ले सकेंगे.