चित्तौड़गढ़.जिले में पंचायती राज संस्थाओं में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन को लेकर नामांकन भरने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. इसके लिए चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए अलग-अलग नामांकन की व्यवस्था की गई है. इस प्रक्रिया के लिए सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट परिसर में भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
इसके लिए जिला कलेक्ट्री परिसर को बैरिकेडिंग लगाकर अलग-अलग भागों में विभाजित किया गया है. इसमें कलेक्ट्री के मुख्य द्वार से जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियों के लिए नामांकन दाखिल करने वालों के लिए प्रवेश सुनिश्चित किया गया है. वहीं, पुराने कोर्ट परिसर की तरफ से पंचायती राज सदस्य के लिए नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों के लिए प्रवेश सुनिश्चित किया गया है. पुलिस प्रशासन ने भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए कलक्ट्रेट परिसर में भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया है.