राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर पर छाप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने मारा छापा तो मिली लाखों रुपए की जाली मुद्रा

चित्तौड़गढ़ जिला विशेष टीम एवं निंबाहेड़ा सदर पुलिस ने नकली नोट के खिलाफ (Nimbahera Sadar Police Big Action) बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 3 लाख 48 हजार 300 रुपये की जाली मुद्रा बरामद की है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही जाली मुद्रा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.

Nimbahera Sadar Police Big Action
नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 4:52 PM IST

चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने करीब साढ़े तीन लाख के नकली नोट (Nimbahera Latest News) बरामद किए हैं. ये नोट एक मंडला चारण के एक मकान में छापे जा रह थे. पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि विगत कुछ समय से जिले में नकली नोटों के संबंध में सूचना मिल रही थी, जिसके लिए जिला विशेष टीम प्रभारी को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए थे.

जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह राणावत को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि निंबाहेड़ा सदर थानान्तर्गत मंडला चारण में (Fake Currency Racket In Nimbahera) किशनदान चारण के मकान पर जाली नोट बना रहे हैं. जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना सदर निंबाहेड़ा को दी. जिसके बाद सदर सीआई फुलचंद टेलर मय जाप्ता मंडला चारण गांव में पहुंचे और किशनदान चारण के मकान पर दबिश दी. यहां मकान के अंदर दो व्यक्ति बैठे मिले. मौके से भारी मात्रा में नकली नोट व नकली नोट बनाने के उपकरण बरामद किए.

निम्बाहेड़ा सदर पुलिस की कार्रवाई...

पुलिस टीम ने मौके से आरोपी किशनदान पुत्र आइदान चारण निवासी मंडला चारण व सोनू पुत्र भगवान गोस्वामी निवासी लदाना थाना फतेहगढ़ जिला उदयपुर हाल धीनवा थाना सदर निंबाहेड़ा (Two Arrested for Printing Fake Currency in Chittorgarh) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने मौके पर बरामद जाली नोटों की गिनती की तो 500 रुपये के एवं 100 रुपये के कुल 3 लाख 48 हजार 300 नकली नोट मिले.

पढ़ें :Fake Currency Racket In Jaipur: बगरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 लाख 52 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद... 5 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें :हनुमानगढ़ः 84 हजार 200 रुपए के नकली नोटों का जखीरा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

उक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर निंबाहेड़ा पर प्रकरण दर्ज कर (Action Against Fake Currency in Rajasthan) अनुसंधान बड़ी सादड़ी सीआई कैलाश सोनी की ओर से किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोनू पुत्र भगवान गोस्वामी निवासी लदाना थाना फतेहगढ़ जिला उदयपुर हाल धीनवा के खिलाफ पूर्व में भी पुलिस थाना फतहनगर जिला उदयपुर पर प्रकरण दर्ज है. पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी जुटा रही है.

Last Updated : Feb 28, 2022, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details