राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः पुलिस के हत्थे चढ़े नशा तस्कर...97 किलो डोडा-चूरा जब्त

चित्तौड़गढ़ की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने 97 किलो अवैध डोडा-चूरा परिवहन करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Chittorgarh news, rajasthan news
निम्बाहेड़ा पुलिस ने सात डोडा चूरा तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 12, 2020, 6:12 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध डोडा-चूरा परिवहन करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपित मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि ये डोडा चूरा मध्यप्रदेश से मारवाड़ ले जाया जा रहा था. फिलहाल, सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने जिले में मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया रखा है. जिसके तहत निम्बाहेड़ा सदर पुलिस ने नीमच-चित्तौड़गढ़ रोड़ पर नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान वहां नीमच की तरफ से एक बोलेरा कार आई. जिसमें 7 लोग सवार थे. पुलिस ने उन्हें रोककर गाड़ी की तलाशी लेना शुरू कर दिया. तलाशी के दौरान गाड़ी की छत पर एक गोपनीय स्कीम दिखी. उसे खोलकर देखा तो उसमें 97 किलो डोडा चूरा मिला. इस पर निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ः लूट और चोर गिरोह का खुलासा, 6 गिरफ्तार

गौरतलब है कि 100 किलो से कम मात्रा में डोडा चूरा के साथ 7 आरोपियों की गिरफ्तारी पहली बार हुई है. पुलिस को आशंका है कि नाकाबन्दी में गहन जांच से बचने के लिए सात जनें कार में सवार हुए थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details