चित्तौड़गढ़.स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को अब चित्तौड़गढ़ दुर्ग दर्शन के साथ नाइट नेचर एडवेंचर का तोहफा मिलने जा रहा है. अपने नवाचार के तहत वन विभाग द्वारा अभयपुर घाटे के रास्ते में नाइट नेचर कैंप का प्रोजेक्ट हाथ में लिया गया, जो कि करीब-करीब अंतिम चरण में है. चार ट्री हाउस के साथ टेंट हाउस बनकर तैयार है. मेवाड़ स्टेट के जमाने की शिकारगाह हथनी ओदी को रिनोवेट कर आकर्षक रूप दिया जा रहा है.
उपवन संरक्षक विजय शंकर पांडेय के अनुसार नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने व पर्यटकों के ठहराव के लिए विभाग ने यह प्रोजेक्ट हाथ में लिया. शहर के समीप अभयपुर घाटे के रास्ते में हथनी ओदी एरिया को डवलप करने के लिये करीब 80 लाख रुपए का नाइट नेचर कैंप बनाया जा रहा है. चार ट्री हाउस और तीन टेंट हाउस बनकर तैयार हो चुके हैं. उनकी फिनिशिंग का काम चल रहा है.