राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निंबाहेड़ा जिला अस्पताल के कॉरीडोर में मिला नवजात, एसएनसीयू में कराया भर्ती - सांवरिया जी चिकित्सालय के एसएनसीयू में नवजात उपचार

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा जिला अस्पताल के कॉरीडोर (Newborn found in hospital corridor) में बुधवार को एक नवजात मिला. उसे प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया जहां सांवरिया जी चिकित्सालय के एसएनसीयू में उसका उपचार चल रहा है.

Newborn found in hospital corridor
Newborn found in hospital corridor

By

Published : Oct 12, 2022, 10:33 PM IST

चित्तौड़गढ़.निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय के कॉरिडोर में आज शाम एक नवजात (Newborn found in Nimbahera Hospital corridor) मिला है. गनीमत रही कि लोगों की नजर पड़ गई और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि समय पूर्व प्रसव के कारण उसे चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है. यहां सांवरिया जी चिकित्सालय के एसएनसीयू में नवजात उपचार किया जा रहा है. उपचार के बाद उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आना बताया गया है.

जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा के प्रभारी डॉ. कमलेश ने बताया कि दोपहर बाद कोरिडोर में किसी बच्चे के रोने की सूचना लोगों ने दी. नर्सिंग स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा जहां नवजात को रोते देखा. इधर-उधर पता भी किया गया लेकिन आसपास कोई भी नहीं मिला. ऐसे में उसे चिकित्सालय ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया. इस संबंध में कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई.

पढ़ें.राजस्थान में फिर एक बार मानवता शर्मसार, बाजरे के खेत में मिली नवजात बच्ची

पता चला है कि नवजात पर किसी हॉस्पिटल का टैग भी लगा हुआ था. पुलिस उस टैग के आधार पर नवजात को निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय में छोड़ने वाले तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. इस बीच स्पेशल न्यू बोर्न बेबी केयर यूनिट के प्रभारी डॉ. जय सिंह मीणा ने बताया कि नवजात पूर्णत: स्वस्थ है और उसका उपचार चल रहा है. उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details