चित्तौड़गढ़.निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय के कॉरिडोर में आज शाम एक नवजात (Newborn found in Nimbahera Hospital corridor) मिला है. गनीमत रही कि लोगों की नजर पड़ गई और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि समय पूर्व प्रसव के कारण उसे चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है. यहां सांवरिया जी चिकित्सालय के एसएनसीयू में नवजात उपचार किया जा रहा है. उपचार के बाद उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आना बताया गया है.
जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा के प्रभारी डॉ. कमलेश ने बताया कि दोपहर बाद कोरिडोर में किसी बच्चे के रोने की सूचना लोगों ने दी. नर्सिंग स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा जहां नवजात को रोते देखा. इधर-उधर पता भी किया गया लेकिन आसपास कोई भी नहीं मिला. ऐसे में उसे चिकित्सालय ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया. इस संबंध में कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई.