चित्तौड़गढ़.राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार कोमां की ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक अज्ञात महिला अपनी नवजात बच्ची को पत्थरों में फेंककर चली गई. जब लोगों ने कौए को वहां मंडराते देखा तो घटना का पता चला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत नवजात का शव को कब्जे में लेकर अज्ञात महिला की तलाश शुरू कर दी है. मामला बेगू थाना अंतर्गत गलाइयों की झोपड़िया कालबेलिया बस्ती के पास का है.
प्रशिक्षु आरपीएस और बेगू थानाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि गांव से करीब 200 फीट दूर एक नाडी में मनरेगा का काम चल रहा था. मजदूर अपने काम में जुटे हुए थे कि अचानक पत्थरों के एक ढेर पर कौए को मंडराते देखा. पत्थरों में किसी जहरीले जंतु के होने की आशंका में मजदूर वहां पहुंचे तो नवजात का शव देखकर सन्न रह गए. तत्काल ही सरपंच प्रतिनिधि शंभूलाल भील को सूचना दी गई. सरपंच प्रतिनिधि पंचों के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना के बाद बेगू पुलिस थाने पर सूचना दी गई.