राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में भतीजे ने अपने ही चाचा की कर दी निर्मम हत्या

चित्तौड़गढ़ में एक भतीजे ने अपने चाचा की धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

चित्तौड़गढ़ चाचा की हत्या का मामला,  Nephew murdered his uncle in chittaurgarh
भतीजे ने अपने ही चाचा की कर दी निर्मम हत्या

By

Published : Jul 22, 2020, 10:02 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के सदर थाना क्षेत्र के ओछड़ी गांव में मंगलवार एक भतीजे ने अपने चाचा की धारदार हथियार से हत्या कर दी. वारदात के बाद भतीजा मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

भतीजे ने अपने ही चाचा की कर दी निर्मम हत्या

जानकारी के मुताबिक चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर ओछ्ड़ी गांव में रात को यह वारदात हुई है. गांव के रहने वाले मन्नालाल मेघवाल की उसके ही भतीजे दिलीप मेघवाल ने हत्या कर दी. बुधवार रात मन्नालाल मेघवाल किसी कार्य से ओछ्ड़ी में चामटीखेड़ा मार्ग पर गया था. इसी दौरान भतीजा दिलीप भी यहां आ गया. पुराने पारिवारिक विवाद में दिलीप ने अपने काका पर धारदार हथियार से वार कर दिए. इससे मन्नालाल गंभीर घायल होकर वहीं नीचे गिर गया.

मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने गंभीर घायल मन्नालाल को उपचार के लिए श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी विक्रमसिंह चिकित्सालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बाद में घटनास्थल पर भी पहुंच मौका देखा.

यह भी पढे़ं :12वीं क्लास में सप्लीमेंट्री आने से परेशान छात्र ट्रेन के आगे कूदा, दर्दनाक मौत

वारदात के बाद आरोपित भतीजा मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने इसे नामजद करते हुवे तलाश शुरू कर दी है. वहीं सदर पुलिस ने ओछड़ी गांव के बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद किया गया है.

जानकारी में सामने आया है कि आरोपी दिलीप मेघवाल आदतन शराबी किस्म का होकर छुटपुट आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है. कुछ दिनों से मृतक मन्नालाल के साथ उसकी बोलचाल हो रही थी. इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि मंगलवार दोपहर पुलिस में शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस कार्रवाई कर देती तो यह घटना नहीं होती. ग्रामीणों ने चिकित्सालय में एक बार तो पुलिस के खिलाफ ही नारेबाजी कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details