राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एनसीबी जोधपुर ने चित्तौड़गढ़ जिले में पकड़ी 5.47 लाख की स्मैक - एनसीबी जोधपुर

जोधपुर NCB की टीम ने चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ पुलिस की मदद से कार्रवाई करते हुए 720 एमएस स्मैक पकड़ी है. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Latest hindi news of chittorgarh, 720 ms smack, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
एनसीबी जोधपुर ने चित्तौड़गढ़ जिले में पकड़ी 5.47 लाख की स्मैक

By

Published : Feb 12, 2021, 9:23 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के गंगरार क्षेत्र में एनसीबी जोधपुर जोन की टीम ने चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ पुलिस की मदद से कार्यवाई करते हुए 720 एमएस स्मैक पकड़ी है. इस मामले में आपूर्तिकर्ता और रिसीवर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त की गई स्मैक का मूल्य करीब 5 लाख 47 हजार 600 रुपए है. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि ये स्मैक प्रतापगढ़ से मंगवाई गई है.

एनसीबी, जोधपुर जोनल यूनिट के जोनल डायरेक्टर उगमदान चरण ने बताया कि राजस्थान में नशीली पदार्थों की जड़ के बारे में जानने के लिए एनसीबी कि जोधपुर जोनल यूनिट की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस तस्करी नेटवर्क के लिंक का भंडाफोड़ करने में एक सफलता हासिल हुई. एनसीबी को मुखबिर से मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर एनसीबी जोधपुर जोनल की टीम ने चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ पुलिस से संपर्क किया.

वहीं चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र के एक बाइक शोरूम के सामने आपूर्तिकर्ता और रिसीवर सहित 3 लोगों को धर दबोचा. कार्रवाई के दौरान एनसीबी की टीम ने प्रतापगढ़ निवासी गोविंदराम पुत्र राधाकृष्ण कुमावत, खान शेर खान पुत्र शेर जमान खान और चित्तौड़़गढ़ जिले के गंगरार निवासी राहुल पुत्र जगदीश बंजारा को गिरफ्तार किया गया. प्रारंभिक जांच पर पाया गया कि ये स्मैक प्रतापगढ़ से लाई गई थी.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में अटकी हैं निर्माण स्वीकृतियां, सेवानिवृति के बाद नहीं सौंपा गया प्रभार

चित्तौड़गढ़ में मकान में हुई चोरी

चित्तौड़गढ़ के गांधीनगर क्षेत्र में शुक्रवार को दिन दहाड़े चोरी की एक वारदात हुई है. इस वारदात में बदमाश मात्र 10 मिनट की अवधि में ही मकान से सवा तौला वजनी सोने के आभूषण,15 हजार रुपए की नकदी और अन्य सामान समेट कर ले गए. घटना की सूचना मिलने के बाद चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने निकट स्थित एक मकान पर लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाले हैं, जिसमें तीन युवक दिखाई दिए हैं, जिन्होंने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. कोतवाली थाना पुलिस इस मामले में चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details