राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशा मुक्ति केंद्र में नशे का कारोबार , 4 गिरफ्तार...20 लाख की दवाइयां बरामद

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशा मुक्ति केंद्र पर छापामार कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार (NCB action in Chittorgarh) किया है. नशा मुक्ति केंद्र पर नशे की सामग्री का अवैध कारोबार हो रहा था. भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स की टीम ने मौके पर से 20 लाख रुपए की नशे की टैबलेट और इंजेक्शन जब्त किए हैं.

NCB action in Chittorgarh
NCB action in Chittorgarh

By

Published : Nov 22, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 5:36 PM IST

चित्तौड़गढ़.नशा मुक्ति केंद्र पर नशे की सामग्री का अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 4 लोगों को गिरफ्तार (NCB action in Chittorgarh) किया है. यह कार्रवाई मंगलवार को गंगानगर के श्री सादुल शहर में की गई. टीम ने मौके पर 20 लाख रुपए की नशे की टैबलेट और इंजेक्शन बरामद किए. इसके पूर्व भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने करीब डेढ़ साल पहले गंगानगर में कार्रवाई की थी.

उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि लंबे समय से सादुल शहर में संचालित (Raid on de addiction center) एक नशा मुक्ति केंद्र पर अवैध तरीके से नशीली दवाइयां बेचे जाने की सूचना मिल रही थी. सत्यापन के बाद मंगलवार को भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स की टीम ने नशा मुक्ति केंद्र पर छापामार कार्रवाई की. यहां 4 लोगों को अवैध तरीके से नशे की दवाइयां बेचते हुए पकड़ा गया.

नशा मुक्ति केंद्र पर छापा, 4 गिरफ्तार

पढ़ें. Action In Chittorgarh: जयपुर CID-CB और जोधपुर NCB की चित्तौड़गढ़ में बड़ी कार्रवाई, 280 किलो गांजा पकड़ा

उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र पर 10 लोगों का ही उपचार चल रहा है जबकि रिकॉर्ड में 40 लोग दर्ज थे. मौके से 1,20,000 टैबलेट और इंजेक्शन जब्त किए गए जिनकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए हैं. नियमानुसार टैबलेट और दवाएं डॉक्टर की उपस्थिति में दी जानी चाहिए, जबकि मौके पर कोई भी डॉक्टर नहीं पाया गया. उप नारकोटिक्स आयुक्त के अनुसार इससे पहले भी करीब श्रीगंगानगर जिले में इसी प्रकार एक नशा मुक्ति केंद्र पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं पकड़ी गई थी.

Last Updated : Nov 22, 2022, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details