राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में 46 किलो डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - chittaurgarh news

चितौड़गढ़ की केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के 'आ सूचना एवं निवारक प्रकोष्ठ' ने मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा रोड पर स्थित लक्ष्मीपुरा टोल टैक्स के पास स्थिति एक होटल के पीछे खड़ी संदिग्ध कार से 46 किलो डोडा चूरा बरामद किया है. मामले में टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

राजस्थान न्यूज,Chittorgarh news
नारकोटिक्स ने 46 किलो डोडा चूरा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 21, 2020, 2:39 PM IST

चित्तौड़गढ़.केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के 'आ सूचना एवं निवारक प्रकोष्ठ' ने चितौड़गढ़ के मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा रोड पर स्थित लक्ष्मीपुरा टोल टैक्स के पास कार्रवाई करते हुए करीब 46 किलो डोडा चूरा पकड़ा है. मामले में चितौड़गढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है एवं पूछताछ जारी है.

नारकोटिक्स ने 46 किलो डोडा चूरा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा विकास जोशी ने बताया कि शनिवार रात मुखबिर से डोडा चूरा तस्करी के संबंध में सूचना मिली थी कि मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा रोड पर लक्ष्मीपुरा टोल टैक्स के पास होटल के पीछे खड़ी कार में बड़ी मात्रा में डोडा चूरा भरा हुआ है. सूचना मिलते ही चितौड़गढ़ नारकोटिक्स ने एक टीम का गठन किया और मुखबिर की सूचना के आधार पर बताई गई जगह पर तलाशी की गई जहां पर किलो डोडा चूरा से भरी कार को बरामद किया गया.

जिले में बीते एक माह में नारकोटिक्स की छठी कार्रवाई

पढ़ें-प्रतापगढ़ः 35 लाख की अफीम और डोडा चूरा के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

टोल नाके के पास एक होटल के पीछे खड़ी कार से पुलिस को किलो डोडा चूरा बरामद हुआ. कार में सवार की तलाश की तो दो जनों के होटल के अंदर मौजूद होने की जानकारी मिली. नारकोटिक्स ने कार की तलाशी लेकर उसमें रखा 45 किलो 960 ग्राम डोडा चूरा को अपने कबजे में ले लिया है. मामले में नारकोटिक्स ने जालोर जिले के रहने वाले शैतानाराम पुत्र गनपतराम विश्नोई व दिनेश कुमार पुत्र हीराराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने मालवा से मारवाड़ जाने की बात कही. जब्त डोडा चूरा करीब एक लाख मूल्य का बताया जा रहा है. एक माह में चितौड़गढ़ जिले में नारकोटिक्स की यह छठी कार्रवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details