चित्तौड़गढ़. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने रविवार रात अफीम तस्करों के खिलाफ दो कार्रवाई को अंजाम दिया. नारकोटिक्स ब्यूरो ने इस कार्रवाई में 231 किलो से अधिक अफीम पकड़ी है. जिनका अंतरराष्ट्रीय मूल्य करोड़ों में है. पहली कार्रवाई में नारकोटिक्स की टीम ने कार से 206 किलो से अधिक अफीम पकड़ी. वहीं दूसरी कार्रवाई में ट्रेवल्स बस में तस्करी कर ले जाई जा रही 25 किलो अफीम पकड़ी है.
दोनों ही मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए गए हैं. जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स चितौड़गढ़ को मुखबिर से रविवार को सूचना मिली थी की बेगूं क्षेत्र से बड़ी मात्रा में अफीम तस्करी कर जोधपुर की तरफ ले जाई जा रही है. इस पर चित्तौड़गढ़ और उदयपुर नारकोटिक्स की संयुक्त टीम का गठन अधीक्षक संतोष कुमार पाठक के नेतृत्व में किया गया.
पढ़ेंःडॉक्टर्स के लिए हुआ ऑनलाइन सिंगिंग कॉम्पिटिशन, कोटा की डॉक्टर संगीता खंडेलिया TOP-10 में बनाई जगह
इस टीम ने कोटा-चित्तौड़गढ़ फोरलेन स्थित बस्सी में टोल नाकाबंदी की. इस दौरान रात को एक कार आती दिखाई दी. नारकोटिक्स की टीम ने कार को रोक कर तलाशी ली. कार में पीछे की सीट और डिक्की में अफीम रखी हुई थी. इस पर कार को डिटेन कर चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स विभाग के कार्यालय में लाकर कार्रवाई शुरू की गई. इस कार से नारकोटिक्स की टीम ने 206 किलो 330 ग्राम अफीम पकड़ी है. इस मामले में बेगूं क्षेत्र के बलवंत नगर निवासी लाभचंद को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक रूप से यह अफीम बेगूं और मध्यप्रदेश के निकटवर्ती क्षेत्र से एकत्रित कर जोधपुर की तरफ ले जाने की बात सामने आ रही है.