राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की कार्रवाई, 20 लाख की अफीम बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - Action of Narcotics in Rajasthan

चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स ने कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपए की अफीम पकड़ी है. साथ ही मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Action of Narcotics in Rajasthan,  20 lakhs of opium recovered in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की कार्रवाई

By

Published : Sep 24, 2020, 7:38 PM IST

चित्तौड़गढ़. नारकोटिक्स विभाग के सूचना एवं आ प्रकोष्ठ ने जिले के राशमी तहसील में एक रिहायशी मकान पर दबिश देते हुए 20 लाख रुपए मूल्य की अफीम पकड़ी है. साथ ही मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर से अफीम के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

बता दें, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की ओर से अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान टीम ने यह कार्रवाई की. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र के धांगलो का खेड़ा में दबिश दी. टीम ने रिहायशी मकान में दबिश देकर तलाशी ली, जहां एक स्टील की टंकी में 9.600 किलोग्राम अफीम छुपा कर रखी गई थी. इसे टीम ने बरामद कर लिया.

चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की कार्रवाई

पढ़ें-जयपुर में ACB की कार्रवाई, JNV का प्रधानाचार्य 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

विभाग ने मौके से माधवलाल पुत्र लेहरुलाल जाट को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. मामले में जब्त की गई अफीम की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहालस, नारकोटिक्स की टीम गिरफ्तार तस्कर से अफीम के संबंध में पूछताछ कर रही है.

जयपुर में एसीबी की कार्रवाई

जयपुर जिले में पावटा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई की. एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रधानाचार्य अशोक कुमार वर्मा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी मेंटेनेंस के बिलों की राशि के भुगतान में से 5 फीसदी कमीशन की मांग कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details