चित्तौड़गढ़.जिले में नगर परिषद की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार तीसरे दिन रविवार को पहली बार ऐसा हुआ की शहर के सकरे मार्केट में जेसीबी अतिक्रमण हटाने पहुंची. कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन नगर परिषद के दल और तैनात पुलिस जाब्ते के आगे किसी की नहीं चली. ऐसे में शहर के भीतरी बाजार में भी सड़क से अतिक्रमण हटाए. पिछले दिनों आग की घटना में दमकल नहीं पहुंच पाने के कारण काफी परेशानी हुई थी. ऐसे में नगर परिषद ने इस क्षेत्र में कड़ा रूख अपनाया है.
चित्तौड़गढ़ में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने बताया कि नगर परिषद की ओर से दो से शहर में सड़क और फुटपाथ पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई लगातार तीसरे दिन रविवार को भी जारी रखी गई. इसमें नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दल के प्रभारी संसाधनों और श्रमिकों के साथ सुभाष चौक पहुंचे. यहां दल की ओर सड़क एवं फुटपाथ पर लगी अवैध केबिन और गुमटियों को जब्त किया गया. दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर लगाए गए लोहे की चदारों और अन्य सामनों को मौके पर हटवाया गया.
पढ़ें:स्वाइन फ्लू से इस साल पहली मौत, अबतक 24 पॉजिटिव मरीज चिन्हित
साथ ही अतिक्रमण निरोधक दल ने भीतरी इलाकों गोल प्याऊ, प्रजापत मार्केट, चूड़ी बाजार, बलाईयों की कुई में भी अवैध गुमटिया को हटाया. इस कार्रवाई के दौरान बलाईयो की कुई के पास ट्रांसफार्मर के निकट लग गई लोहे की गुमटी हटाने के लिए विद्युत निगम के अधिकारियों से सम्पर्क कर विद्युत आपूर्ति बंद करवाई. इसके बाद केबिन को हटाया गया. वहीं पायक कॉम्लेक्स के बाहर लोहे की झाली और पट्टी लगा कर आवागमन को अवरूद्व कर रखा था, जिसे मौके से हटवाया गया.
आयुक्त दुर्गा कुमारी ने बताया कि दल द्वारा मौके से 4 केबिन और हाथ थैलों को जब्त किया गया. गौरतलब है कि इस अभियान के संचालन से शहर की प्रमुख सड़कें, जो इन अवैध अतिक्रमण से छोटी हो गई थी. वो सड़क चौड़ी दिख रही है. शहर के सुभाष चौक और नेहरू बाजार क्षेत्रों में यातायात सुव्यवस्थित हुआ है.
पढ़ें:दुष्कर्म से आहत होकर 9वीं क्लास की नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी
आयुक्त ने बताया कि सोमवार को अभियान के चौथे दिन कलक्ट्रेट चौराहे से सुभाष चौक तक अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान अनवरत जारी रहेगा तथा सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देश वेण्डिग एवं नॉन वेण्डिग जोन चिन्हीत कर नये सिरे से हाथ थेले वालों को व्यवस्थित किया जाएगा. साथ ही आयुक्त ने ये भी बताया कि जिन क्षेत्रों में वर्तमान में कार्रवाई की गई है, अगर उनमें कोई भी व्यक्ति और व्यापारी किसी भी प्रकार का अतिक्रमण करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार पेनल्टी वसूली जाएगी और बिना सूचना के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.
आयुक्त ने आम लोगों और व्यापारियों को ये संदेश भी दिया कि अपने व्यापार से संबंधित साईन बोर्ड रोड के हिस्से पर नहीं रखें, अन्यथा नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दल द्वारा जब्त किया जाएगा. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण निरोधक दल प्रभारी मुकेश कुमार मोहिल, एटीपी नंदकिशोर चंगेरिया, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल वहीद, कार्यालय सहायक रमेश चांवला, देवेन्द्र कुमार मेनारिया, किशनसिंह, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक करनाराम, एएसआई करमाराम सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और परिषदकर्मी उपस्थित थे.