चित्तौड़गढ़. शहर की चन्देरिया उप नगरीय बस्ती में चार दिन पूर्व विवाहिता के फंदे पर लटक कर आत्महत्या करने का मामला जांच में हत्या का निकला है. पति ने ही पत्नी की हत्या की थी. वारदात कबूलने के बाद पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपित अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. इसी बात को लेकर पति- पत्नी में रोजना झगड़ा होता था. पुलिस के अनुसार आरोपी व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला दबा दिया और इसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटका दिया.
चन्देरिया थानाधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि गत 7 नवम्बर को थाने पर सूचना मिली की अनिता योगी पत्नी सुशील योगी निवासी हाउसिंग बोर्ड चन्देरिया ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. इस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर जांच शुरू की गई. मामला सदिंग्ध होने पर मृतका का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया.