चित्तौड़गढ़. नगरपालिका आम चुनाव 2021 के तहत जिले की तीनों नगरपालिकाओं बेगूं, कपासन और बड़ी सादड़ी में पार्षद पदों के लिए 28 जनवरी को मतदान हुआ था. इसकी मतगणना रविवार को होगी.
निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार आर.ओ. मुख्यालयों पर प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगी. मतदाताओं की संख्या को देखते हुए कुछ वार्ड के सुबह 10:00 बजे तक परिणाम आने की संभावना है. पूरी तस्वीर दोपहर 12:00 बजे तक ही साफ हो पाएगी. तीनों नगरपालिकाओं में कुल 87.78 प्रतिशत मतदान हुआ था.
बेगूं नगरपालिका में कुल 90.09 प्रतिशत मतदान, बड़ीसादड़ी नगरपालिका में कुल 86.46 प्रतिशत मतदान तथा कपासन नगरपालिका में कुल 86.66 प्रतिशत मतदान हुआ. भारी मतदान को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता परिणामों को लेकर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.
पढ़ें-अशोक गहलोत ने लॉन्च की आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, 1.10 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ
प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी
इस बीच मतगणना के बाद दोनों ही दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने जहां अपने प्रत्याशियों को दर्शन के लिए धार्मिक स्थानों पर भेजा है. वहीं कांग्रेस ने भी उदयपुर, राजसमंद की ओर सुरक्षित जगह पर भेज दिया. चुनाव परिणाम के बाद विजेता प्रत्याशियों को दोनों ही दल अपने साथ रखेंगे. हारने वालों को वहां से अपने अपने घरों के लिए रवाना कर दिया जाएगा.
नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव तक विजेता प्रत्याशियों को लेकर कोई भी दल कोई जोखिम उठाना नहीं चाहता. विजेता प्रत्याशियों को सीधे मतदान स्थल पर लाए जाने की प्लानिंग बताई जा रही है.