कपासन (चित्तौड़गढ़). नगर पालिका चुनाव के तहत गुरुवार को मतदान हुआ. मतदान में मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मताधिकार का प्रयोग किया. 25 वार्डों के सदस्यों के लिए 31 मतदान केंद्र बनाए गए.
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारेां लगी रही. नवमतदाताओं व महिला मतदाताओं ने भी पूरे उत्साह के साथ मतदान किया. इस दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही. चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए. स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए डीएसपी दलपत सिह भाटी व थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने सुरक्षा की कमान संभाली. उपखंड अधिकारी विनोद कुमार व तहसीलदार मोहखम सिह ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मतदाताओं से बातचीत भी की. मतदान केंद्रों पर कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए निर्वाचन विभाग की ओर से सेनेटाइजर व मास्क की व्यवस्था भी की गई. उपखंड अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि कपासन शहर में 25 वार्डो में 31 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान हुए. कुल 86.66 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के दौरान कुल 14 हजार 319 मतदाताओं मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 7 हजार 278 पुरुष व 7041 महिला मतदाता शामिल रहीं.
मतदान होते ही बाडे़बंदी के लिए रवाना हुए पार्षद प्रत्याशी
मतदान होने के बाद ही चुनाव संयोजकों ने अपनी अपनी पार्टी के प्रत्याशियो को बाडे़बंदी के लिए अज्ञात स्थानों के लिए रवाना कर दिया. सूत्रों के मुताबिक भाजपा की ओर से बाडे़बंदी का नेतृत्व चुनाव संयोजक प्रमोद कुमार बारेगामा , क्षैत्रिय विघायक , ग्रामिण मण्डल अध्यक्ष शंम्भ लाल जाट ने कर रखी है. वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से भी पार्टी प्रत्याशियो को एकत्र करने की खबर है.
शांतिपूर्ण रहा मतदान
फतेहपुर.नगर निकाय चुनाव के तहत फतेहपुर में मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया. 114 बूथों पर 72.51 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के दौरान कई बूथों थोड़ी गहमा-गहमी बनी रही. मतदान के लिए अलसुबह से ही केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गई. सर्दी के बाद भी सुबह 8 बजे से पहले ही मतदान केंद्र पर लाइन लग गई. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, एएसपी डॉ देवेंद्र शर्मा ने मतदान केंद्रों का दौरा किया. इसके अलावा रिटर्निंग अधिकारी डॉ प्रतिभा, शीलावती मीणा, डिप्टी राजेश कुमार विद्याथी, कोतवाल उदय सिंह यादव ने व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी. क्षेत्र में चुनाव में छिटपुट घटनाएं आमबात रही हैं. पिछले नगर पालिका चुनाव में भी कस्बे में झगड़ा हुआ था. दो बूथ पर दोबार पोलिंग हुई थी. लेकिन इस बार प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की बड़ी चुनौती स्वीकार की. प्रशासन ने संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को निर्धारित कर योजना बनाकर काम किया. जिन केंद्रों पर विवाद होने की आशंका थी. वहां पर अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया.